रांची : चाईबासा के छोटानागरा दोलाईगढ़ा गांव के जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले. जंगल और पहाड़ों की वजह से जवान उनतक नहीं पहुंच पाए. सर्च आपरेशन के दौरान घटना स्थल से हथियार, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है. बरामद समानों में एक एसएलआर राइफल, तीन मैगजीन, एक राइफल, एक नाइन एमएम पिस्तौल, 303 का एक मैगजीन, 174 पीस एसएलआर की गोली, 34 डेटोनेटर, एक लैपटॉप चार्जर के साथ, नक्सल साहित्य, नक्सल लाल बैनर,17 पीस बैटरी, एक ब्लैक कारतूस पाउच, सात पीस ब्लैक पिट्ठू बैग, एक नक्सल टोपी, दो नक्सल ग्रीन यूनिफॉर्म, एक काला पटका मिला है. इसके अलावा तीन मोबाइल चार्जर, पांच चार्जिंग केबल, एक डिजिटल मीटर, तीन पॉलिथीन शीट बडा साइज, 12 टॉर्च, चार छाता, एक पोर्टेबल ब्यूटेन गैस सिलेंडर, सात सरसों का तेल का पैकेट, विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवा और अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है.