चाईबासा: टोकला थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ पिकेट पर नक्सलियों ने फायरिंग की है. माना जा रहा है कि कुचाई, टोकलो व अड़की क्षेत्र ट्राईजंक्शन में अपनी उपस्थिति फिर से दर्ज कराने के लिए नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी महाराज प्रामाणिक के सरेंडर करने के बाद इस क्षेत्र में भाकपा संगठन के अनल दा व अमित मुंडा का दस्ता काफी सक्रिय हुआ है.