JoharLive Team

गुमला। झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम फेज के मद्देनजर मतदान आज सुबह सात बजे से शुरु हो गया। मतदान से पूर्व अहले सुबह नक्सलियों ने दहशत फैलाने विशुनपुर के घाघरा जंगल में चार ब्लास्ट किया। इस ब्लास्ट में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मगर, मतदान केंद्र की ओर रास्ते में एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गुमला एसपी अंजनी कुमार झा का कहना है कि यह पुलिया बारिश के समय ग्रामीण आने-जाने में इस्तेमाल करते है। मतदान केंद्र आने-जाने के लिए ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं है। ना ही इस घटना में किसी को कोई नुकसान हुआ है। अर्द्धसैनिक बल आईटीबीपी की कंपनी लगातार भ्रमणशील है। जिसकी वजह से नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।

दहशत फैलाने अंधेरे के समय नक्सलियों ने की विस्फोट

सूत्रों की मानें, तो अतिसंवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हुई है। बूथ से करीब दो किलोमीटर तक अर्द्धसैनिक बल लगातार भ्रमणशील भी है। नक्सलियों में अर्द्धसैनिक बल का डर होने के कारण अंधेरा का फायदा उठाया और बूथ से कई किलोमीटर पूर्व ब्लास्ट कर जंगल की ओर भाग गए। हालांकि, बम की आवाज सुनकर अर्द्धसैनिक बल सर्तक भी हो गए। ताकि, किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान न हो सकें।

Share.
Exit mobile version