पश्चिमी सिंहभूम। जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा में नक्सलियों ने टावर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में लगा मोबाइल टावर को पेट्रोल डालकर जला दिया। साथ ही पर्चा भी छोड़ा है।
बताया जाता है कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पाटुंग गांव में एयरटेल मोबाइल टावर काम चल रहा था। यहां मंगलवार देर शाम हथियारबंद नक्सली पहुंचे और पेट्रोल डालकर टावर के मशीनों में आग लगा दिया और पोस्टर छोड़कर चले गए। इस घटना में टावर का उपकरण पूरी तरह जल गया है। बताया जाता है कि मोबाइल टावर का काम पूरा कर लिया गया था और इसे जल्द ही चालू किया जाना था।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बुधवार को बताया कि मोबाइल टावर को क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिली है। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि नक्सलियों ने मोबाइल टावर को आग के हवाले कर उसे पूरी तरह से तहत-नहस कर दिया है।