महुआडांड। नेतरहाट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दौना में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने दौना गांव के देवकुमार प्रजापति नामक एक व्यक्ति की बेरहमी से लाठी डंडे से मारकर हत्या कर दी। घटना देर रात्रि 10:30 बजे की है।
वन विभाग में काम करता था देवकुमार प्रजापति
बताया जाता है कि नक्सलियों ने मिशन विद्यालय के समीप ले जाकर लाठी डंडे से पिट पिट कर हत्या कर दी। मृतक देवकुमार की तीन लड़की है, जबकि कोई पुत्र नहीं। मृतक दो भाई होते थे। जिसमें एक भाई विकलांग (लकवाग्रस्त) है। वहीं, पिता भी विकलांग (पिता का पैर टूट गया है)। घर में एकमात्र कमाने वाला देवकुमार(मृतक) ही था। वह वन विभाग में गार्ड ट्रेकर के पद पर कार्यरत था। देवकुमार को बचाने गए परिजनो के साथ भी नक्सलियों ने मारपीट की है।