Joharlive Team
पलामू। पलामू में शांतिपूर्ण चुनाव पुलिस प्रशासन के लिए हमेशा से चुनौती भरा रहा है। कमजोर होने के बावजूद नक्सली चुनाव में अपनी मौजूदगी का अहसास कराना चाहते हैं। हालांकि पुलिस की तैयारी के सामने लोकसभा चुनाव में भी नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके थे। मगर, अब विधानसभा चुनाव में नक्सली चुनाव को प्रभावित करने के प्लानिंग पर काम कर रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस की मुस्तैदी के कारण पांकी थाना क्षेत्र के बनरचुआ जंगल से दो केन बम बरामद हुआ। पांच-पांच किलो का केन बम पलामू-लातेहार सीमा क्षेत्र में रखा हुआ था। चुनाव के दौरान नक्सली इसका उपयोग कर सकते थे। एसपी अजय लिंडा व अभियान एसपी को जंगल में बम होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सीआरपीएफ 134 बटालियन , आइआरबी सैट, जिला पुलिस की संयुक्त टीम बनरचुआ जंगल पहुंचे। इसके बाद जवानों ने मेटल डिडेक्टर से इलाके की जांच की। जिसमें दोनों केन बम लवारिश हालत में पड़ा मिला। बम निरोधक दस्ते ने दोनों बमों को निष्क्रिय कर दिया। छापेमारी दल में सीआरपीएफ 134बटालियन के सहायक समादेष्टा अनुप कुमार, पांकी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार रमण, आइआरबी सैट 68 के अजय कुमार व जवान शामिल थे।