रांची। रिंगरोड स्थित बालसिरिंग स्टेशन के पास नक्सली राजू गोप रांची पुलिस के हांथ लगने से पूर्व गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। राजू गोप के साथ तीन अन्य लड़के गाड़ी में मौजूद थे। हालांकि, मौके से रांची पुलिस ने क्रेटा गाड़ी समेत अन्य सामान जप्त कर लिया है। यह पूरी कार्रवाई हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में हुई है। रांची पुलिस को गाड़ी से हथियार और गोली बरामद हुई है। जिसमें 7.65 का पिस्टल और गोली शामिल है। बड़ा हथियार कार्बाइन लेकर भागने में राजू गोप सफल हो गया। पुलिस की इस कार्रवाई में धुर्वा थाना, तुपुदाना ओपी पुलिस और एसएसपी की स्पेशल टीम मौजूद थी।
पुलिस के आने की भनक लगते ही गाड़ी छोड़कर भागा राजू गोप
पुलिस के अनुसार राजू गोप क्रेटा गाड़ी में अपने गुर्गों के साथ बलसिरिंग इलाके में घूम रहा था। जिसके बाद एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर हटिया डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई के लिए फेम निकली। पुलिस टीम के पहुंचते ही नक्सली राजू गोप को भनक लग गयी। जिसके बाद वह बड़ा हथियार लेकर मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गया।