रांचीः झारखंड पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी की तबीयत बिगड़ गई है. बुधवार को इलाज के लिए उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रशांत बोस झारखंड-बिहार में माओवादियों का सुप्रीम कमांडर है.
गौरतलब है कि माओवादी प्रशांत बोस और शीला मरांडी को पुलिस ने बीते दिन सरायकेला से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के वक्त वे गिरिडीह से सरायकेला लौट रहे थे. अब दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इधर पूछताछ के दौरान शीला मरांडी ने बेचैनी और चक्कर आने की शिकायत की. इस पर उन्हें रिम्स लाया गया. यहां शीला मरांडी को रिम्स के पेइंग वार्ड के कमरा नंबर 3 में भर्ती कराया गया है, मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉ. उनका इलाज कर रहे हैं.
रिम्स की सुरक्षा कड़ी
शीला मरांडी को रिम्स में भर्ती कराए जाने के बाद रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. बिना जांच के किसी को भी पेइंग वार्ड में जाने की इजाजत नहीं है. बता दें कि इससे पहले शीला मरांडी और प्रशांत से सीबीआई ,एनआईए सहित कई राज्यों की टीम पूछताछ कर रही थी.
20 नवंबर को नक्सलियों ने की है भारत बंद की घोषणा
भाकपा माओवादियों ने अपने केंद्रीय कमेटी के सदस्य प्रशांत बोस और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में 20 नवंबर को भारत करने की घोषणा की है. इसके साथ ही 15 नवंबर से 19 नवंबर तक प्रतिरोध दिवस मनाने का ऐलान किया है. भाकपा माओवादी के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने बीते दिन प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी थी.
एमसीसीआई का प्रमुख था प्रशांत बोस
प्रशांत बोस के पास ईआरबी के सचिव के तौर पर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के झारखंड के सीमावर्ती इलाके, असम समेत पूर्वोतर के राज्यों का प्रभार था. साल 2004 में एमसीसीआई व पीडब्लूजी के विलय के पूर्व वह एमसीसीआई का प्रमुख था. विलय के बाद भाकपा माओवादी संगठन में कोटेश्वर राव को प्रमुख बनाया गया था, जबकि बतौर ईआरबी सचिव, तब से प्रशांत बोस संगठन में सेकंड इन कमांड था. झारखंड में पारसनाथ, सारंडा, ओडिशा और बंगाल के सीमावर्ती इलाके में प्रशांत बोस ने ही संगठन को खड़ा किया था.