रांची/गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस के लिए सिरदर्द बनी 25 लाख की ईनामी महिला नक्सली जया मांझी को डुमरी थाना की पुलिस ने जेल भेजा है. मंगलवार की दोपहर गिरिडीह पुलिस महिला नक्सली जया को धनबाद से सुरक्षा घेरे में लेकर गिरिडीह पहुंची. उसे न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा गया है. जया मांझी पर नक्सल वारदात के दर्जनों से ज्यादा मामले दर्ज है. पुलिस पर हमला से लेकर बारुदी सुरंग बिछा कर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मामले में संलिप्त रही है. हालांकि, जेल भेजने से पूर्व गिरिडीह पुलिस ने महिला नक्सली जया का बयान लेने का प्रयास की, लेकिन पुलिस के समक्ष न एक शब्द बोली और ना ही अपना चेहरा दिखायी.
अंतिम स्टेज में प्राइवेट अस्पताल ईलाज कराने पहुंची थी नक्सली जया
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार महिला नक्सली जया मांझी कैंसर अंतिम स्टेज से जूझ रही है. जंगल में रहते-रहते उसके गॉल ब्लैडर में दर्द होने लगा. कई दवाई लेने के बावजूद दर्द नहीं कम हुआ तो इलाज के लिए धनबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पहुंची. 12 जुलाई की देर रात इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुई. उसके साथ तीन-चार लोग और भी थे, जो शायद परिजन थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर इलाज के दौरान महिला नक्सली को अस्पताल में गिरफ्तार कर लिया.