Gaya : बिहार के गया जिले के डुमरिया प्रखंड के तरवाडीह गांव में रविवार सुबह नक्सली इरफान उर्फ नितेश यादव के चाचा डोमन यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस स्पॉट पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार, हत्या के पीछे भूमि विवाद की आशंका जताई जा रही है. मृतक के बेटे रामलाल यादव ने बताया कि उनके पिता रविवार सुबह घर से बाहर निकले थे, तभी कुछ अपराधियों ने उन्हें घेरकर गला दबाकर हत्या कर दी. उन्होंने यह भी बताया कि शरीर के कई हिस्सों पर संघर्ष के निशान और दांत टूटने के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि अपराधियों ने मारपीट भी की थी. मृतक की बॉडी घर से महज 20 फीट की दूरी पर पड़ा हुआ था.
मामले की जांच कर रहे इमामगंज SDPO अमित कुमार ने बताया कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है और आरोपी की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है.
पुलिस ने शुरूआत में यह पुष्टि की है कि गला दबाकर हत्या की गई है, और इसके पीछे आपसी रंजिश या भूमि विवाद हो सकता है. मामले में जल्दी ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद जता रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
Also Read : म्यांमार में फिर डोली धरती, मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
Also Read : अगर आज दिखाई दिया चांद तो कल मनाई जाएगी ईद