सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैम्प में यूबीजीएल (अंडर बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर) से 20 ग्रेनेड दागे. इसकी पुष्टि सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने शनिवार को की है.

सुरक्षा बलों की जवाबी गोलाबारी

एसपी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए जवाबी गोलीबारी की, जिसके बाद नक्स्ली का समूह अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले. सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और  नक्सली सामग्री भी बरामद की है.

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit Update : पीएम मोदी का झारखंड दौरा कल, रांची से जमशेदपुर तक हाई अलर्ट पर सिक्योरिटी

क्या है मामला

श्री चव्हाण ने बताया कि हमला शुक्रवार  देर शाम कुख्यात नक्सल कमांडर हिड़मा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के गांव पूवर्ती में स्थित सुरक्षा बलों के कैंप पर किया गया. उऩ्होंने बताय़ा कि सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए  उऩके कैंप पर नक्सलियों के एक समूह ने  अचानक हमला किया. नक्सलियों ने हमले में यूबीजीएल से 15-20 ग्रेनेड का इस्तेमाल किया.
Also Read: फंगल इंफेक्शन में खुद से दवा लेना पड़ रहा महंगा, प्राॅपर ट्रीटमेंट से ही दूर होगी बीमारी

 

Share.
Exit mobile version