लातेहार: झारखंड पुलिस ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य गुलशन उरांव को गिरफ्तार किया है. इस नक्सली पर सरकार ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.

ऐसे दबोचा गया नक्सली

पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, डीएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मनिका थाना क्षेत्र के कुमंडीह के पास छापेमारी की. सूचना मिलने पर नक्सली भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे चारों ओर से घेरकर पकड़ लिया.

धमकी देने व लेवी वसूलने का था काम

डीएसपी भरत राम ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गुलशन उरांव का मुख्य कार्य संगठन के नाम पर धमकी देना और लेवी वसूलना था. उसके खिलाफ थाना क्षेत्र में कई मामले भी दर्ज हैं, जिनकी जांच की जा रही है. गुलशन उरांव की गिरफ्तारी में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

Also Read: 15 महिलाओं से छीनी सोने की चेन,  मास्टरमाइंड समेत 4 गिरफ्तार

Share.
Exit mobile version