रांची : लोहरदगा जिला के पेशरार व सेरेंगदाग इलाके में सक्रिय रिजनल कमांडर रविंद्र गंझू दस्ता का सक्रिय सदस्य आकाश नगेसिया उर्प समेश्वर नगेसिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लोहरदगा एसपी हरीश बिन जमां को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने रांची रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद से रविंद्र गंझू को बड़ा झटका लगा हैं.

लेवी नहीं मिलने पर आगजनी, गोलीबारी समेत कई मामलों को दिया अंजाम

लोहरदगा एसपी हरीश बिन जमां ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली आकाश नगेसिया ने पूछताछ में कई जानकारियां दी है. इसके अलावा कई मामलों में संलिप्ता को भी स्वीकार किया है. पूछताछ में बताया कि 26 मार्च को सेरेंगदाग स्थित बड़का नदी में पुल निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा लेवी न देने पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके अलावा 22 मई को लेवी न देने पर मुंशी की हत्या करने की नियत से गोलीबारी किया था. लेकिन, वह बच निकला था. साथ ही 11 दिसंबर 2022 को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर स्वराज ट्रैक्टर को रोटावेटर समेत घर के बाहर से रात्रि में चोरी कर लिया था.

इसे भी पढ़ें: ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास पहुंचे रांची, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Share.
Exit mobile version