गढ़वा। झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में इस बार बहुत तेज़ी आयी है। वहीं, दूसरी तरफ बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिल रही है। नक्सल अभियान पर निकली टीम को बूढ़ा पहाड़ से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, वायरलेस सेट, हैंड ग्रेनेड,आ गोली का जखीरा और नक्सलियों के उपयोग में आने वाले अन्य सामग्रियों को बरामद किया गया है।
सुरक्षाबलों द्वारा पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन जांच अभियान लगातार जारी है।झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ कोबरा को लगातार मिल रही सफलतानक्सल अभियान में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ कोबरा को लगातार बड़ी से बड़ी सफलता मिल रही है। झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा माओवादियों के खिलाफ बूढ़ा पहाड़ पर अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
माओवादियों के सफाये के लिए बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस कैंप स्थापित किया गया है। झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ बल कुशल नेतृत्व, रणनीति और दृढ़ संकल्प के साथ नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार प्रयासरत है।