जमशेदपुर: चांडिल डैम में गिरे एयरक्राफ्ट की खोजबीन तीसरे दिन नौसेना की टीम ने की. सुबह से ही टीम एयरक्राफ्ट के साथ पायलटों को ढूंढने में जुट गई थी. गुरुवार शाम को एयरक्राफ्ट के दूसरे पायलट कैप्टन जीत शत्रु की बॉडी भी बरामद कर ली है. वहीं एयरक्राफ्ट की खोज जारी है. इससे पहले गुरुवार सुबह कल्याणपुर गांव से ट्रेनी पायलट सुब्रतो दत्ता की बॉडी मिली थी. बता दें कि चांडिल डैम में लापता हुए एयरक्राफ्ट व दो पायलट की खोजबीन के लिए बुधवार देर रात भारतीय नौसेना की टीम कई उपकरणों के साथ रांची एयरपोर्ट पहुंची थी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में उतरने के बाद पूरी टीम सड़क मार्ग से चांडिल पहुंची थी. जहां गुरुवार सुबह से नौसेना की टीम लापता ट्रेनी विमान और पायलट की खोज में जुट गई थी.
रक्षा राज्य मंत्री से किया था आग्रह
जिला प्रशासन के आग्रह पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने अधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसके बाद नौसेना ने सक्रियता दिखा. बुधवार की देर शाम विशेष विमान से 15 लोगों की टीम, 4 हाइड्रोसेलर्स मशीन व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ रांची पहुंची. रांची से फिर यह टीम चांडिल के लिए रवाना हुई.