बोकारो : शारदीय नवरात्र को लेकर तेनुघाट एफ टाईप दुर्गा पूजा समिति की ओर से ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो सार्वजनिक दुर्गा मंडप प्रांगण से ई टाईप कॉलोनी होते हुए दामोदर नदी कैनाल पहुंची. वहां आचार्य बालदेव मिश्रा, पंडित शशी शंकर और पंडित सीताराम पाण्डेय ने मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराते हुए कलश में जल भरवाया. इसके बाद श्रद्धालुगण कलश लेकर नगर भ्रमण करते हुऐ दुर्गा मंडप पहुंचे. यहां आचार्य बालदेव मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित करवाया गया. इस कलश यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु केसरिया झंडे के साथ चल रहे थे.
साथ ही माता की पूजा प्रारंभ हो गई. इस दौरान पंडित जी ने कहा कि आज शारदीय नवरात्र का प्रथम दिवस है इसको लेकर सार्वजनिक दुर्गा मंडप से जल यात्रा निकाली गई, जहां दामोदर नदी के कैनाल से मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर लाया गया और कलश स्थापित की गयी. वहीं बताया की आज प्रथम शैलपुत्री माता का पुजन होगी जो नौ दिनों तक लगातार माँ की अराधना पुजा की जाएगी. साथ ही साथ बताया की लगभग पचास वर्षों या उससे भी अधिक समय से यहां पूजा होती आ रही है. यहां की पूजा में अत्यधिक शक्ति है जो भी मनत लोग मांगते है वो पूरी होती है. वहीं, श्रद्धालुओं द्वारा मन्नत पूरी होने पर अपनी ओर से कुछ न कुछ चढ़ावा चढ़ाया जाता है, जो साफ तौर पर शक्ति की महत्ता को बताता है. मौके पर मुख्य रूप से आनंद श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, देवनन्दन प्रसाद, शालीग्राम प्रसाद, बम्बी सिन्हा, गोपाली सिन्हा, प्रशांत पाल, मुन्ना कुमार, महावीर कुमार, अंशु कुमार, दीपक ठाकुर, कुंदन झा, सुजय कुमार, विजय अम्बष्ठ, संजय शर्मा, अरविन्द कुमार, अनु कुमार, मुकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.