गिरिडीह: पाचंबा थाना क्षेत्र में स्थित नव अल्ट्रासाउंड डायग्नोस्टिक सेंटर पर गंभीर आरोप लगे हैं. मरीजों और उनके परिजनों ने शिकायत की है कि इस सेंटर में सिर्फ नगद राशि ही स्वीकार की जाती है और एटीएम कार्ड भुगतान की सुविधा उपलब्ध नहीं है.इस वजह से सेंटर संचालक पर टैक्स चोरी का आरोप है.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जांच और चेकअप के लिए आए मरीजों से पैसे तो ले लिए जाते हैं, लेकिन इसके बदले में उन्हें कोई बिल नहीं दिया जाता। इस प्रकार की व्यवस्था से न केवल मरीजों को असुविधा हो रही है, बल्कि सरकार को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में हंगामा भी हुआ है। स्थानीय लोगों और मरीजों ने इस संदर्भ में प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, इस सेंटर के संचालक के खिलाफ टैक्स गबन और अन्य अनियमितताओं की जांच की भी अपील की गई है.