पटना: बिहार में मानसून के आते ही कुदरत का कहर जारी है. भारी बारिश के बीच वज्रपात ने कहर बरपाया है. राज्य में पिछले 24 घंटों में वज्रपात की वजह 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. वहीं बिहार में एक बार फिर मानसून रेस है. राजधानी समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि वज्रपात से हुई मौते में सासाराम और जहानाबाद में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि सारण, औरंगाबाद और नालंदा में दो-दो लोगों की मौत हुई है. जमुई में एक व्यक्ति पर वज्रपात से उसकी मौत हो गई. रोहतास में भी दो लोगों की मौत हुई है. रोहतास के करगहर में वज्रपात से एक ही परिवार की पांच महिलाओं समेत 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इस बीच मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना के साथ-साथ बेगूसराय, अरवल, नालंदा, औरंगाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, जहानाबाद, रोहतास, भोजपुर, बक्सर और कैमूर में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. वहीं, लखनऊ से एक टर्फ लाइन गुजर रही है। जिससे करीब 10 दिनों के बाद पटना समेत पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है.