लातेहार : जिला शिक्षा पदाधिकारी सभागार में विद्यालयों में इको क्लब गठन के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार,सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय एवं यूनिसेफ के कंसलटेंटट संजीत कुमार ने किया. प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं में प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर विद्यालय में इको क्लब का गठन किया जाना है. इको क्लब के माध्यम से जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण के साथ-साथ कचरा की समुचित प्रबंधन के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक कर किया जाना है.प्रशिक्षण सत्र में बतौर प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय ने सभी सीआरपी को संबोधित करते हुए कहा इको क्लब के माध्यम से विद्यालय एवं गांव स्तर पर स्थानीय मुद्दों को चिन्हित करते हुए उसे दूर करने का प्रयास क्लब के माध्यम से किया जाएगा.वैश्विक समस्याओं के लिए छात्र-छात्राओं की भूमिका इको क्लब के माध्यम से तय की जानी है.
बच्चों मे अन्य जीव के प्रति भावनात्मक लगाव विकसित करना एक क्लब का उद्देश्य होगा. बतौर प्रशिक्षक संजीत कुमार ने कहा कि लातेहार जिले के 1057 विद्यालयों में से 481 विद्यालयों में इको क्लब का गठन किया जा चुका है, शेष सभी विद्यालयों में इको क्लब का गठन कर उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में जानकारी के लिए संकुल साधन सेवी को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि यूनाइटेड नेशन के द्वारा सतत विकास लक्ष्य निर्धारित किया गया , उसके बारे में इको क्लब के माध्यम से लक्ष्य को हासिल करने में सहायता होगी. प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षक कन्हाई प्रसाद अग्रवाल एवं चंदन कुमार चंद्रा समेत जिले के सभी सभी साधन सेवी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र : सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में विपक्ष, जवाब देने को तैयार सत्ता पक्ष