रांची : राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर ‘केंद्रीय गृह मंत्री विशिष्ट अभियान पदक’ के लिए झारखंड के 7 आईपीएस अधिकारियों समेत कुल 16 पुलिसकर्मियों का गृह मंत्रालय ने वर्ष 2023 के लिए नामों का एलान किया है. इसमें एडीजीपी संजय आनंद लाटकर, आईजी अमोल वेणुकांत होमकर, राज कुमार लकड़ा, डीआईजी अनूप बिरथरे, एसपी शिवानी तिवारी, अंजनी अंजन, अंजनी कुमार झा सहित कई इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल भी शामिल हैं.
क्यों मिलता है यह पदक
बता दें कि ये पदक पूरे भारत में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) पुलिस बलों, केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और सुरक्षा संगठनों को प्रदान किया जाता है. सुरक्षा बलों को आतंकवाद, सीमा पर कार्रवाई, हथियार नियंत्रण, नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और बचाव कार्यों जैसे क्षेत्रों में विशेष अभियानों के लिए यह पदक प्रदान किया जाता है. 23 जुलाई, 2018 में इस अभियान की शुरुआत की गई थी.
इसे भी पढ़ें: नंबर-1 अडाणी, नंबर-2 प्रधानमंत्री व नंबर-3 पर अमित शाह…विपक्षी सांसदों के फोन टैपिंग मामले में केंद्र सरकार पर बरसे राहुल