रायपुर: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 आज से शुरू हुआ. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में इसकी शुरुआत हुई. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं. रायपुर में आयोजित इस महोत्सव में 7 देशों के नर्तक भाग ले रहे हैं. इसके अलावा 27 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों के 59 आदिवासी नर्तक दल इसमें अपनी नृत्य कला पेश करेंगे. इन नर्तक दलों में लगभग 1,000 कलाकार हैं. जिनमें 63 विदेशी कलाकार भी शामिल हैं.

इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज रांची से रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से सीधे कार्यक्रम स्थल के लिए वो रवाना हो गए. रायपुर पहुंचे हेमंत सोरेन ने आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार की तारीफ की. इसके साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जहां विपक्ष में है. वहां सरकार का सहयोग करने के बजाय सरकार के काम में अड़चन डालती है और षड्यंत्र रचती है.

सोरेन ने महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. वहीं नक्सलवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये न सिर्फ एक राज्य की बल्कि देश की समस्या है. नक्सल प्रभावित सभी राज्य मिलकर काम कर रहे हैं.

कई विदेशी टीम भी पहुंची

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश के नर्तक दल दो विधाओं विवाह संस्कार और अपने राज्य की अन्य पारंपरिक विधाओं में अपनी प्रस्तुति देंगे. दोनों विधाओं में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले नर्तक दलों को कुल 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी. प्रत्येक विधा में फर्स्ट प्राइज पाने वाले दल को 5 लाख रुपये, सेकंड आने वालों को 3 लाख रुपये थर्ड आने वाले दल को 2 लाख रूपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा.

सरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का यह द्वितीय आयोजन है. देश-विदेश में इस आयोजन को काफी लोकप्रियता मिली है. इस साल आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में श्रीलंका, उज्बेकिस्तान, स्विटजरलैंड, नाइजीरिया, फिलीस्तीन, माले और युगांडा के नर्तक दल हिस्सा लेंगे. मोरक्को के दल की भी इस आयोजन में शामिल होने की संभावना है.

Share.
Exit mobile version