Joharlive Desk
नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने टेक्निशियन-ए के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। कुल 71 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये सभी पद अलग-अलग विषयों के लिए भरे जाएंगे। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :
टेक्निशियन-ए, पद : 71 (अनारक्षित-31)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
-इसके साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग/कम्प्यूटर हार्डवेयर/नेटवर्क टेक्निशियन/डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम/कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन मेंटिनेंस/कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग/आईटी एंड कम्युनिकेशन सिस्टम मेंटिनेंस/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक/रेडियो एंड टेलिविजन मेकेनिक/रेफ्रिजरेटर एंड एयर कंडीशनर/मेकेट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल मेंटिनेंस/इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
– इसके अलावा कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।
वेतनमान : 19,900 से 63,200 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। इसकी गणना 23 दिसंबर 2019 के आधार पर होगी।
– अधिकतम आयु में छूट केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
आवेदन शुल्क : इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉगइन करें।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया :
– ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट (http://ntrorectt.in) पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज खुलने पर यहां रिक्रूटमेंट ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा।
– नए पेज पर रिक्तियों से संबंधित नोटिफिकेशन दिए गए हैं। यहां Technician ‘A’ Examination – 2019 लिंक पर दिया गया है।
– इस लिंक पर क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुलेगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
– इसके बाद विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रकिया को पूरा करें। अंत में ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
– ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपना पासपोर्ट साइट फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और मांगे गए प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी निर्धारित साइज के अनुरूप ही अपलोड करें।
– इसके साथ ही आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले एक बार जांच लें। यदि इसमें दर्ज की गई जानकारियों में कोई बदलाव करना है तो कर लें।
– एक बाद सब्मिट होने के बाद आवेदन पत्र में भरी गई जानकारियों में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
महत्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 23 दिसंबर 2019