रांचीः खेल गांव स्थित सड़क हादसे में घायल हुए नेशनल शूटर विभूति प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर बाहर ले जाया गया. विभूति प्रसाद का मेडिका में इलाज चल रहा था. उनके बारेमें बताया गया हैकि उनके हाथ पैर और सिर में गंभीर चोट आई है. पिछलेकुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ. जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने यह निर्णय लिया कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल भेजा जाए.
डॉक्टरों की सलाह के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर नेशनल शूटर विभूति प्रसाद को मेडिका अस्पताल से सीधे एयरपोर्ट ले जाया गया जहां पर एयर एंबुएं लेंस के माध्यम से उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया.