बोकारो : जिले के प्रधान डाक घर ने एक नई पहल की है, जिसमें 10 से 13 अक्टूबर 2023 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह का मनाया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए प्रधान डाकपाल संतोष सिंह ने बताया कि 10 से 13 अक्टूबर तक वित्तीय सशक्तिकरण रहेगा, जिसके तहत पहले दिन डाक विभाग का कार्य किया जाएगा. दूसरे दिन डाक संग्रह दिवस मनाया जाएगा. इसमें पुराने डाक टिकट रखे जाएंगे, जिनकी कीमत अभी के समय में 100 गुणा से अधिक है.

इसे भी पढ़ें : कमजोर हुई पुलिस की तीसरी आंख, त्योहार के मौसम में निगरानी बनी चुनौती

मेल व पार्सल के बारे में जानेंगे बच्चे

तीसरे दिन मेल और पार्सल दिवस, जिसमें स्कूली बच्चों को मेल और पार्सल के बारे मे जानकारी दी जाएगी. अंतिम 13 तारीख को अंत्योदय दिवस के रूप मे मनाया जाएगा, जिसमे कैंप लगाया जाना है. उसमें डाक विभाग के विभिन्न प्रकार के काम के साथ महिला को सम्मान देने व महिला बचत योजना की जानकारी सभी को देनी है. ये कार्यक्रम बोकारो के 151 डाक घरों में किया जाना है. प्रधान डाक घर में इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर कराया जाना है.

इसे भी पढ़ें : प्रेमचंद यादव के समर्थन में हंगामा पड़ा महंगा, महीने भर फतेहपुर में धारा 144 लागू…जानें क्या है मामला  

Share.
Exit mobile version