रांची: इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) प्रेस क्लब शाखा के तत्वाधान में प्रेस क्लब सभागार में इमा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पिछले दिनों राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले तीन लड़कियां और दो लड़के कराटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. साथ ही पिछले दिनों ग्रेडिंग में सफल रहे कराटे खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब के सचिव अमरकांत ने पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ी मारिया लवलीन खेस, वृष्टि मोनिका केरकेट्टा, पीहू लकड़ा अदित राज एवं अभिजीत बनर्जी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने ग्रेडिंग में सफल रहे सभी खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया. मयंक कुमार दास को ब्लैक बेल्ट प्रथम डान की उपाधि से नवाजा. इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष सेंसेई अनिल किस्पोट्टा राकेश तिर्की रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तरफादार, उमा शंकर महतो मौजूद थे.

बेल्ट पाने वाले खिलाड़ी

  • येलो बेल्ट-अक्षिता कुमारी, मृणालिनी कुजूर, ध्रुव गुप्ता, नमन कुमार बड़ाइक, महिमा जोसेफ तिर्की, मार्टिन जोसेफ तिर्की
  • ऑरेंज बेल्ट-दक्षित नारायण तिर्की, चेरी जीबी हेंब्रम, एरिक विहान एंथोनी सामद, तनिष्क घोष, शापोन स्तुति खलखो
  • ब्लू बेल्ट-रितिका आंवी, अभिज्ञा आरोहण, हंस  भार्गव, हंस आदित राज, अभिजीत बनर्जी
  • पर्पल बेल्ट-अंश, एंथोनी मुंडारी
  • ब्राउन बेल्ट- शाइनी शिमोना टोप्पो, सुनिधि एंजेल एक्का, प्रीत सोनी, पीहू लकड़ा, एरिक अनमोल, टुडू अन्या, ट्विंकल कुजुर, वृष्टि मोनिका केरकेट्टा, मारिया लवलीन खेस, एवलिन जीवी हेंब्रम
Share.
Exit mobile version