Joharlive Desk
नई दिल्ली। नई दिल्ली : कोरोना महामारी का विकराल रूप देखते हुए देश में लॉकडाउन को 2 हफ्तों तक बढ़ा दिया गया है। अब 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पावर सेक्टर पर एक विस्तृत बैठक की और कोरोना के प्रभाव का जायजा लिया। उन्होंने इस क्षेत्र में दक्षता बढ़ाने के लिए कई दीर्घकालिक सुधारों पर भी चर्चा की।
पीएम ने उपभोक्ता केंद्र के महत्व पर जोर दिया और सभी उपभोक्ताओं को 24X7 बिजली की आपूर्ति के लक्ष्य की दिशा में काम करने का निर्देश दिया। वितरण कंपनियों की व्यवहार्यता में सुधार के लिए उपाय, टैरिफ तर्कसंगतता में वृद्धि और समय पर सब्सिडी जारी करने के साथ-साथ बेहतर प्रशासन पर चर्चा।
पीएम मोदी के साथ मंत्रियों की बैठक में फैसला लिया गया है कि एयर स्पेस का कुछ इस तरह से इस्तेमाल करना है कि फ्लाइंग टाइम कम हो जिससे सफर करने वाले लोगों और एयरलाइंस के खर्च में कमी की जा सके।