बोकारो : लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोम गाढ़ राजकीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन आगामी 26 एवं 27 नवंबर को ललपनिया में आयोजित होगा. इस आयोजन में सरना धर्मावलंबियों का लाखों की संख्या में पहुंचना होता है. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लुगू बाबा को मानने वाले सरना धर्मावलंबियों का दो दिनों तक जमावड़ा लगता है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला यह राजकीय महोत्सव है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और लुगू बाबा की पूजा अर्चना करते हैं. इसी को लेकर आज बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक की अध्यक्षता में ललपनिया स्थित टी.टी.पी.एस. श्यामली गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी है. जिसमें इस बात को लेकर चर्चा हुई की इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो एवं उनके रहने खाने की व्यवस्था ठीक ढंग से हो. वहीं बाहर से आने वाले गाड़ियों को व्यवस्थित ढंग से लगाने को लेकर भी वार्ता हुई. ज्ञात हो कि राजकीय समारोह में मंत्रियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और इस वर्ष मुख्यमंत्री के आने की संभावना है. इसको ध्यान में रखते हुए पंडाल एवं बड़े-बड़े टेंट भी लगाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: रिम्स में एक्सरे फिल्म प्रिंटर हुआ खराब, मोबाइल में रिपोर्ट ले जा रहे मरीज

Share.
Exit mobile version