लोहरदगा। सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा से पुलिस ने वांछित अपराधी नासे अंसारी (24) को दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। वह लोहरदगा और बोकारो जिले में कई कांड में वांछित चल रहा था। वह पूर्व में दुष्कर्म के मामले में जेल भी जा चुका है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि नासे अंसारी क्षेत्र में गांजा तस्करी का कार्य कर रहा है और छोटी-छोटी दुकानों को सप्लाई करता है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। अपराधी को जेल भेज दिया गया है।