वाशिंगटन : नासा (NASA) क्रिसमस के दिन यानी आज फ्रेंच गुएना स्थित कोरोऊ लॉन्च स्टेशन से दुनिया का सबसे बड़ा और ताकतवर जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप लॉन्च करने जा रहा है. नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने बताया कि यह एक असाधारण मिशन है. इसे एरियन-5 ईसीए रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. ट्रक के आकार के इस टेलीस्कोप को पृथ्वी से करीब 15 लाख किमी की ऊंचाई पर स्थापित करने का उद्देश्य ब्रह्मांड में और समय से आगे पीछे देखना है.
इससे मीलों प्रकाशवर्ष दूर मौजूद आकाशगंगा, ऐस्टरॉइड, ब्लैक होल और ‘एलियंस के दावों’ पर खोज में मदद मिलेगी. यह हमारे सौर मंडल के किनारे पर चंद्रमाओं पर जमे हुए महासागरों का अध्ययन करने में सहायता करेगा.