रांची: वर्ष 2000 में बिहार से कट कर झारखंड का निर्माण हुआ था. झारखंड राज्य गठन के 23 वर्ष बीत चुके हैं. लेकिन, आज तक देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली को झांकने नहीं पहुंचे. आदिवासियों के बारे में किसी ने नहीं सोचा. झारखंड दौरे पर आए पीएम नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे, जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर कदम रखने की बात सोची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासियों के सम्मान की खातिर स्थापना दिवस पर खूंटी स्थित उलिहातू आ रहे हैं. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा के वंशजों से मिलेंगे. भगवाना बिरसा मुंडा कें वंशजों को भी प्रधानमंत्री से मिलने की खुशी हैं.
प्रधानमंत्री खूंटी से कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत
साथ ही झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी से करोड़ों के योजनाओं की शुरुआत करेंगे. इससे पूर्व प्रधानमंत्री उलिहातू में बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात करेंगे. फिर वहां से खूंटी स्थित बिरसा मुंडा कॉलेज जायेंगे. वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. खूंटी से नरेंद्र मोदी झारखंड समेत कई राज्य के आदिवासियों को नए सौगात भी देंगे.
ये भी पढ़ें: पीएम का झारखंड दौरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात