नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले मोदी कैबिनेट ने 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश कर दी थी. संभावना जताई जा रही है कि नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले 7 जून को एनडीए की बैठक में उन्हें गठबंधन के नेता चुने जाने की उम्मीद है. नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की और अपना इस्तीफा पत्र उन्हें सौंपा. बता दें कि चुनाव नतीजों में भाजपा ने 240 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस ने 99 सीटें जीती है.