नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय (21-22 दिसंबर) कुवैत दौरे पर हैं, यह दौरा ऐतिहासिक है क्योंकि 43 वर्षों बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत का दौरा किया है. प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर इस यात्रा पर गए हैं. विदेश मंत्रालय ने इस दौरे को भारत और कुवैत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का अवसर बताया है.
कार्यक्रम और प्रमुख बिंदु
शनिवार, 21 दिसंबर को
- गल्फ स्पिक श्रमिक शिविर का दौरा
- शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सामुदायिक कार्यक्रम
- गल्फ कप (फुटबॉल) उद्घाटन समारोह में हिस्सा
रविवार, 22 दिसंबर को
- बायान पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर
- कुवैत के अमीर महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से मुलाकात
- कुवैत के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मुलाकात
- विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर
- प्रेस ब्रीफिंग
- दिल्ली के लिए प्रस्थान