रांची: प्रधानमंत्री मंगलवार को गिरिडीह के दौरे पर आए थे. उनके लगातार हो रहे झारखंड दौरे पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री का झारखंड में यह चौथा चुनावी सभा गिरिडीह में हुआ. गिरिडीह की जनता ने पूरी तरह से प्रधानमंत्री की सभा को नकारने का काम किया. प्रधानमंत्री ने कई बातें अपनी चुनावी सभा में कही लेकिन मुद्दे की बात हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री के शब्दकोश से गायब रही. बेरोजगारी और महंगाई से पूरे देश की जनता परेशान हैं. लोग अपना घर नहीं चला पा रहे है. लाखों पद खाली हैं. करोड़ों युवा रोजगार की आस में घूम रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री की इतनी हिम्मत नहीं कि जनता के मुद्दों पर वो बात कर सके. अपने दस सालों का काम गिना सके.
अपना वादा भूल गए पीएम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पूछा कि 2014 में हुई विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने प्रचार अभियान में राज्य आईआईटी संस्थान और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का वादा किया था. लेकिन प्रधानमंत्री ये वादा भूल गए. प्रधानमंत्री ने कोडरमा में मेडिकल कॉलेज खोलने का भी वादा किया था, लेकिन यह परियोजना भी साकार नहीं हुई. 2018 में इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री जी द्वारा रखी गई थी और 2019 में इस परियोजना को पूरा करने का वादा किया था लेकिन इस गारंटी को भी प्रधानमंत्री भूल गए. ये भी मोदी की फर्जी गारंटी निकली. देश के प्रधानमंत्री अपने संबोधन में यह कह रहे हैं कि हम लोगों का इलाज मुफ्त कराएंगे जबकि हकीकत यह है कि देश को नोटबंदी के लाइन में तड़पाया, कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की लाईन में रुलाया और गिरिडीह में वोट के लिए जनता को फिर झूठ बोला.
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.