बोकारो : देवों के देव महादेव के मंदिर प्रांगण की चौखट पर एक नंदी का प्राण त्यागना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ. मामला बोकारो के सेक्टर 2 स्थित नरदेश्वर मंदिर के पास का है, जहां घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. लोगों ने नंदी के इस तरह प्राण त्यागने का आस्था से जोड़ा और यह खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह तेजी से फैल गई.
जानें क्या है पूरा मामला
मौके पर मौजूद आनंद मोहन का कहना है कि नंदी ने अपने प्राण त्यागने के पहले मंदिर के सामने लंबे समय तक खड़े होकर ऐसी भाव मुद्रा बनाई, जैसे वह देवों के देव महादेव की आराधना में लीन हो. काफी देर इसी मुद्रा में रहने के बाद आखिरकार नंदी ने मंदिर के सामने ही अपने प्राण त्याग दिए. इस घटना को देखने वाले लोग कौतुहल से भरे हुए हैं और इसे आस्था का सटीक उदाहरण बता रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि आज के समय में मंदिर प्रांगण में बाबा भोलेनाथ की चौखट पर नंदी की मौत ने उनकी आस्था को और मजबूत किया है. इस घटना के बाद श्रद्धालुओं ने नंदी के पार्थिव शरीर को बगल में ही पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ दफनाकर अंतिम संस्कार कर दिया.
इसे भी पढ़ें : पिस्टल रिकवरी करने गई धनबाद पुलिस की अपराधी के साथ एनकाउंटर, बरोरा थाना प्रभारी घायल