बोकारो : डीवीसी बोकारो थर्मल के एचओपी नंदकिशोर चौधरी बोकारो थर्मल से हटा दिये गये हैं. वे ओएसएंडयू कोलकाता बनाये गये हैं. वहीं, मीजिया के आनंद मोहन प्रसाद बोकारो थर्मल के नए एचओपी बनाये गये हैं. इधर, ओएंडएम के सीनियर जीएम एसएन प्रसाद एफजीडी के सीनियर जीएम बनाये गये हैं. एस भट्टाचार्य ओएंडएम के जीएम व एस भद्रा सीएसई एंड सीएंडआई के जीएम बनाये गये हैं. यह तबादला डीवीसी कोलकाता एचआर के सीनियर जीएम एनवी रमन्ना के पत्रांक 1923 के आधार पर किया गया है.
इसे भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी से पैसा-घर दिलाने के नाम पर बच्चा चुराया, शातिर महिला और पुरुष के खिलाफ शिकायत
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि बोकारो थर्मल प्लांट से कोनार नदी में छाई बहाने के मामले को लेकर प्लांट करीब 50 घंटे बंद रहा था, जिसके कारण दो इंजीनियरों पर कोलकाता मुख्यालय द्वारा कार्रवाई की गई थी। बोकारो थर्मल पावर प्लांट ऐश हैंडलिंग के डिप्टी चीफ इंजीनियर अभिजीत दुले और पॉल्यूशन कंट्रोल के डिप्टी चीफ इंजीनियर सोमेन मंडल को कोनार नदी में छाई बहाने के मामले में सस्पेंड किया गया था. इस मामले को लेकर कोलकाता मुख्यालय से प्लांट के प्रोजेक्ट हेड पर भी गाज गिराते हुए उन्हें मुख्यालय बुला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : 31 को ओड़िशा के नए राज्यपाल की शपथ लेंगे रघुवर, आज दिल्ली रवानगी