Ranchi : राजधानी में 13 जनवरी को ‘नमो पतंग महोत्सव’ का आयोजन होने जा रहा है. यह भव्य कार्यक्रम रातू रोड के पास स्थित OTC ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. महोत्सव के संयोजक मुकेश काबरा ने बताया कि यह आयोजन मकर संक्रांति की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को बनाए रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
2006 से लगातार यह कार्यक्रम मनाया जाता आ रहा हैं, इसमें भाग लेने वालों की संख्या हमेशा बढ़ रही हैं. इसमें शामिल होने के लिए लोग झारखंड के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं. इस बार महोत्सव में एक से बढ़कर एक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. महोत्सव में इस बार बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस महोत्सव की सफलता के लिए समिति के सदस्य अजय मारू, कुणाल आजमानी, प्रमोद सारस्वत, राज वर्मा, रविंद्र मोदी, संजय सिंह, नीरज चौधरी, रमाशंकर बगड़िया, संतोष सेठ, अमित चौधरी, मनीष लोधा, सुबेश पांडेय, और संजय पांडेय पूरे जोश के साथ जुटे हुए हैं. यह महोत्सव केवल पतंगबाजी के लिए ही नहीं, बल्कि पारिवारिक मेलजोल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी एक यादगार अनुभव साबित होगा.
Also Read : आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर पथराव
Also Read : युवाओं के बीच देशभक्ति का जज्बा जगा गये DC-SP
Also Read : 6 और 7 को बंद रहेंगे राजधानी रांची के सभी स्कूल… जानें क्यों
Also Read : दिनदहाड़े युवक को मा’री गो’ली, फोन आने पर घर से निकला था बाहर
Also Read : परीक्षा देने के 15 साल बाद लगी नौकरी, UPSC की नई कहानी