रांची। खरसीदाग ओपी क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना दो दिन पहले की है। उस वक़्त नाबालिग फुटबॉल खेल कर घर लौट रही है। इस मामले में रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को खूंटी जिला अंतर्गत तोरपा रोड में बेलवादाग गांव से पकड़ा है।
यह सफलता एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना पर हुई है। रांची पुलिस दोनों दुष्कर्मी को खूंटी से रांची ले आयी है। इसकी पुष्टि ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है। बुधवार को प्रेसवार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। छापेमारी टीम का नेतृत्व डीएसपी कर रहे थे।
फेसबुक से हुई थी नाबालिग की आरोपी से दोस्ती
ग्रामीण एसपी ने बताया कि नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी की दोस्ती आरोपी से फेसबुक के जरिये हुई थी। इस दौरान नाबालिग हर रोज बातचीत करती थी। फेसबुक पर बातचीत के दौरान मोबाइल नंबर दी थी। फुटबॉल खेल कर नाबालिग घर लौट रही थी। इसी दौरान आरोपी ने फ़ोन कर तुपुदाना क्षेत्र में बुलाया।
नाबालिग मिलने के चक्कर में आरोपी के पास गई, तो वहाँ पर आरोपी और उसका दोस्त मौजूद था। फिर दोनों ने नाबालिग से जबरन दुष्कर्म कर मौके से भाग गया। फिर नाबालिग ने मामले की जानकारी परिजनों को दी और इसके बाद खरसीदाग ओपी में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।