बोकारो : द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 संपन्न होने के साथ ही 1 जुलाई को अहर्त्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त को हो गया. इस बाबत बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित मीडिया संवाद कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने विभिन्न प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों को संपन्न एसएसआर के बाद मतदाता सूची के आंकड़ों से अवगत कराया. उपायुक्त ने बताया कि 25 जुलाई से 27 अगस्त तक जिले में कुल 14826 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. वहीं 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 7901 मतदाताओं का नाम नये मतदाता के रूप में जोड़ा गया है. इसी अवधि में कुल 11374 मतदाओं का नाम मृत्यु, अन्यत्र बस जाने, विवाह हो जाने, दो जगह पर नाम होने इत्यादी के आधार पर मतदाता सूची से नाम विलोपित किया गया है.
वोटर्स अपने नाम की जांच करें
उन्होंने कहा कि मतदाता अपने अपने मतदान केन्द्रों, प्रखण्ड कार्यालय, पंचायत भवन, जिला निर्वाचन कार्यालय में अथवा वोटर हेल्पलाइन एप नये प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं. 34 गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुरूष मतदाता 158511, महिला मतदाता 151831, अन्य कुल मतदाता 310343 है. 35 बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुरूष मतदाता 165851, महिला मतदाता 159186, अन्य कुल मतदाता 325038 है. 36 बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुरूष मतदाता 298225, महिला मतदाता 275487, अन्य 30 कुल मतदाता 573742 हुए है. 37 चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुरूष मतदाता 142437, महिला मतदाता 135542, अन्य 1 कुल मतदाता 277980 है. इसी अवधि में जिला में कुल 21758 मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि में संसोधन कराया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने अपने बूथ लेवल आफिसर से सम्पर्क कर वोटर हेल्पलाइन एप में अपना नाम मतदाता सूची में जाँच कर लेंगे और कोई संशोधन करना हो तो अपने बीएलओ या वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा प्रपत्र 8 भरेंगे. यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में विलोपित हो गया है और आपत्ति है,तो इसके लिए अविलम्ब अपने बीएलओ को सूचित करें या वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा प्रपत्र 6 भरें ताकि मतदाता सूची में नाम पुनः जुड़ सके.
इस अवसर पर बूथ लेवल आफिसर के बीच डीईओ सह डीसी, एसपी, डीडीसी द्वारा मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग रांची झारखंड द्वारा उपलब्ध पहचान पत्र आइडी कार्ड को वितरित किया गया. पहचान पत्र पाने पर बीएलओ ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि परिचय पत्र नहीं होने से कार्य निष्पादन में परेशानी होती थी.
अपराधियों पर लगातार हो रही कार्रवाईः पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने बताया कि जिला पुलिस भयमुक्त और अपराधमुक्त माहौल स्थापित करने को तत्पर है. निर्वाचन को देखते हुए भी लगातार विधि व्यवस्था एवं अपराधिक घटनाओं के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. बताया कि अवैध मादक द्रव्य पदार्थ की कुल बरामदगी 4,737 कि.ग्रा. है, इसमें कुल गिरफ्तारी 09 है. अवैध अग्नेयास्त्र बरामद हुए हैं जिसमें पिस्टल 8, एके-47 एक, कार्बाइन 1, सिक्सर 1, मैगजीन 8 और गोली 368 शामिल है. इस दौरान कुल 789 वारंट एवं कुल 100 कुर्की का निष्पादन किया गया है. जिला पुलिस ने अपराधकर्मियों के विरूद्ध कुल थाना हाजरी 15, कुल जिला बदर 6 एवं कुल निगरानी प्रस्ताव 23 कार्रवाई की है. वहीं कुल 470 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.