रांची। झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नीरज सिन्हा का कार्यकाल फरवरी 2023 में खत्म हो रहा है और इसके बाद नये डीजीपी कार्यभार संभालेंगे इसलिए अभी से नये डीजीपी की तलाश भी शुरू हो गयी।
राज्यों में नियुक्ति के लिए अब नये नियम के तहत यूपीएससी से वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नाम का एक पैनल तैयार हो रहा है। इसे लेकर गृह विभाग द्वारा भी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गयी है। सूत्रों के मुताबिक झारखंड पुलिस के छह आईपीएस अधिकारियों की सूची यूपीएससी को भेजी गयी।
राज्य सरकार की ओर से जिन छह आईपीएस अधिकारियों नाम डीजीपी पैनल के लिए भेजा गया है, उनमें एसएन प्रधान, अजय कुमार सिंह, अनिल पालटा, अनुराग गुप्ता, प्रशांत सिंह और आरके मलिक का नाम शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी की नियुक्ति के लिए सरकार कम से कम 5 नाम की अनुशंसा यूपीएससी से करती है। जिसके बाद यूपीएससी इनमें से 3 नाम सरकार को बताती है और उनमें से किसी एक को पुलिस महानिदेशक नियुक्ति किया जाता है।
राज्य सरकार द्वारा जिन छह आईपीएस अधिकारियों का नाम यूपीएससी को भेजा गया है, उनमें एसएन प्रधानमंत्री अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एनसीआरबी के महानिदेशक है। वहीं आईपीएस अजय कुमार सिंह डीजी झारखंड पुलिस हाउसिंग है, अनुराग गुप्ता डीजी ट्रेनिंग, अनिल पालटा डीजी रेल, प्रशांत सिंह एडीजी जैप और आरके मलिक एडीजी वायरलेस है।
गौरतलब है कि वर्तमान डीजीपी नीरज सिन्हा 31 जनवरी 2022 में रिटायर होने वाले थे, लेकिन उन्हें सेवा विस्तार दिया गया था । इसके तहत 11 फरवरी 2023 तक वे पद पर बने रहेंगे।