बोकारो: दामोदर बचाओ आंदोलन की बैठक राजेंद्र स्मृति भवन फुसरो में आयोजित किया गया. बैठक प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में की गई. बैठक में मुख्य रूप से बोकारो जिला संयोजक सुरेंद्र सिन्हा शामिल हुए. उन्होंने कहा कि फुसरो नगर कमेटी का विस्तार एवं अगामी कार्यक्रम और दामोदर में दूषित नाला एवं नालियों के पानी को कैसे फिल्टर करके उसमें गिराया जाए और फुसरो नगर परिषद के द्वारा नमामि गंगे योजना पर अभी तक क्या कार्य किया गया है. इस पर एक कमेटी गठित कर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मिलने का काम किया जाएगा. और इस योजना को जल्द फुसरो नगर परिषद में स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा.
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन सिंह ने कहा कि दामोदर बचाओ आंदोलन के ही बल पर आज दामोदर नदी में सफाई हो पाई है और भविष्य में दामोदर नदी साफ रहे ऐसा प्रयास दामोदर बचाओ आंदोलन कमेटी करते रहेगी. फुसरो नगर कमेटी के द्वारा 22 फरवरी 2024 को फुसरो में जल विविधता कार्यक्रम भव्य रूप से मनाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से डॉ उषा सिंह, नगर प्रभारी पंकज पांडे, वैभव चौरसिया, संरक्षक दयानंद बरनवाल, नगर संयोजक भरत कुमार वर्मा, सह संयोजक दिनेश सिंह, विद्यार्थी पांडे, नवल किशोर सिंह, ओमप्रकाश राजा, संतोष गुप्ता, साहिल सिंह, मनोज कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, सरोजनी दुबे, रूपेश कुमार, रामू तांती, मूलचंद खुराना, अशोक कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, जयपुर में एक महीने का बच्चा भी संक्रमित