Haryana News : हरियाणा में नायब सिंह सैनी एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुना गया. अनिल विज और कृष्ण बेदी ने सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी विधायकों ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे.

राज्यपाल के समक्ष सरकार गठन का करेंगे दावा

सैनी ने मार्च में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री का पद संभाला था और इस बार भाजपा ने चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा. अब वे राज्यपाल से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगे और गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

इन्हें मिल सकता है मंत्री पद

शपथ ग्रहण समारोह में कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे. सैनी ने कहा, “हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है और प्रधानमंत्री मोदी के विकास के विजन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है.” इस बार अनिल विज के फिर से कैबिनेट में शामिल होने की संभावना है, साथ ही अहीरवाल बेल्ट से अन्य नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा चल रही है.

Also Read: Jammu Kashmir : उमर सरकार में सुरिंदर चौधरी डिप्टी सीएम, बीजेपी के सुरेश रैना को हराने का मिला ईनाम

Share.
Exit mobile version