रांचीः बरियातू इलाके में रहने वाली नागपुरी सिंगर और मॉडल ईशा आलिया की कोलकाता में हत्या कर दी गई है. ईशा अपने पति के साथ किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता गई हुई थी. बुधवार की सुबह अज्ञात हमलावरों के द्वारा हावड़ा में ईशा की हत्या कर दी गई. फिलहाल कोलकाता पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
बता दें कि यह सनसनीखेज घटना बुधवार सुबह करीब छह बजे हावड़ा के बगनान इलाके में महिषरेखा पुल के पास हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईशा के पति प्रकाश कुमार ने बागनान में महिषरेखा पुल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ कार रोकी और शौच करने के लिए निकल गया. वहां अचानक अपराधियों ने दंपती पर हमला कर दिया आरोप है कि बच्ची के सामने कार में मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पुलिस को दिए बयान में प्रकाश ने बताया कि उन्होंने महिषरेखा पुल के पास कार रोकी वह नहाने के लिए कार से उतरे इसी दौरान तीन बदमाश लूट करने पहुंचे फिर ईशा ने टोका उसके बाद बदमाशों ने करीब से ईशा पर फायरिंग कर दी पिछले कान में गोली मार दी जिससे वह मौके पर ही मर गयी. अपराधी वहां से फरार हो गए.