रांची। 10 जून को रांची में हुई हिंसा में घायल नदीम को बेहतर इलाज के एयर एंबुलेंस से दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल भेजा गया है। मालूम हो कि नदीम का इलाज रांची के रिम्स में हो रहा था। सेहत में सुधार नहीं होता देख रिम्स सुपरिटेंडेंट की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था।
मेडिकल बोर्ड ने एम्स रेफर करने की अनुशंसा की, जिसके बाद नदीम को दिल्ली एम्स भेजा गया। रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ के अनुसार नदीम अंसारी का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था। क्रिटिकल केयर विभाग की देखरेख में इलाज किया जा रहा था। गोली निकाल देने के बाद भी नदीम की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। मेडीकल बोर्ड की टीम में न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, क्रिटिकल केयर, जेनरल सर्जरी, मेडिसीन, ईएनटी और एनस्थीसिया विभाग के डॉक्टर शामिल थे।