कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा ने खोला प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा, देंगे धरना

जमशेदपुर: गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक मान्यता समिति यानी नैक की टीम जमशेदपुर पहुंच रही है. इधर कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा ने एक बार फिर से कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को जमशेदपुर सर्किट हाउस में मोर्चा की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य और कोल्हन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के खिलाफ धरना देने की बात कही गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए मोर्चा के सोनू ठाकुर ने बताया कि डॉक्टर अमर सिंह एवं कोल्हन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के कारण समूचे कोल्हान खासकर कोऑपरेटिव कॉलेज का शैक्षणिक माहौल खराब हो चुका है. उन्होंने डॉक्टर अमर सिंह पर आदिवासी विरोधी होने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोल्हन विश्वविद्यालय के रजिस्टर एवं कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य के मिली भगत से विकास का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. ऐसे में जब नैक की टीम यहां पहुंचेगी और कॉलेज के विकास के लिए फंड आवंटित करेगी तो एक बार फिर से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के मिली भगत से विकास के पैसों का बंदर बांट हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम नैक की टीम का स्वागत करते हैं, मगर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य का विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें यहां से हटा नहीं दिया जाता.

इसे भी पढ़ें: 500 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, दो लोगों की मौत

Share.
Exit mobile version