रांची/नागपुर: झारखंड में झामुमो-कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश को लेकर महाराष्ट्र भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले पर गंभीर आरोप लगे हैं. उनसे जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि उनकी औकौत सरकार गिराने की नहीं है. आज तक वे झारखंड नहीं गए हैं. उन्हें झारखंड के इतिहास, भूगोल और राजनीति के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले का कहना है कि झारखंड सरकार गिराने की साजिश रचने की बात पूरी तरह मनगढ़ंत है. यह आरोप लगाया जा रहा था कि झारखंड सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है. तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है. इसके बाद चंद्रशेखर का नाम सामने आ रहा है. इस मामले में रांची पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
बवनकुले ने कहा कि जो भी चर्चाएं चल रही है वह सभी काल्पनिक हैं. उन्होंने कहा कि वे भाजपा के एक मामूली कार्यकर्ता हैं और इस मामले में उनका कोई कनेक्शन नहीं है. सरकार को उखाड़ फेंकने की उनकी ताकत नहीं है.
क्या है पूरा मामला ?
22 जुलाई की आधी रात से 23 जुलाई को दिनभर पुलिस ने कई होटलों में छापेमारी की. पुलिस ने सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, आरोपियों के पास से 2 लाख रुपए बरामद किए गए हैं और इस बात को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि कोई दो लाख रुपए में कैसे डील करेगा. पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.