नई दिल्ली : सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों ने उनके परिवार और प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया है. हाल ही में उनके पिता सलीम खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान के माफी मांगने पर बात की. उन्होंने इसे जबरन वसूली का मामला बताते हुए कहा कि जब सलमान ने कुछ गलत किया ही नहीं, तो उन्हें माफी क्यों मांगनी चाहिए. सलीम खान ने कहा कि सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा. उन्होंने स्पष्ट किया, “हमने कभी किसी कॉकरोच को भी नहीं मारा.
धमकियों का सामना मजबूती से करेंगे
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान का नाम जोड़ा गया, जिस पर सलीम खान ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सलमान का इस हत्या से कोई कनेक्शन है. उन्होंने इसे एक अलग मुद्दा बताया और कहा कि यह प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हो सकता है. सलमान की सुरक्षा को और कड़ी की गई है और परिवार ने पुलिस की सलाह पर ध्यान देने का निर्णय लिया है. सलीम खान ने कहा कि इज्जत और जिंदगी खुदा के हाथ में है, और धमकियों का सामना वे पूरी मजबूती से करेंगे. सलीम ने बताया कि पिछले साल से सलमान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, और हाल ही में स्थिति और भी बिगड़ गई है. उन्होंने कहा, “यह जबरन वसूली का मामला है,” और पुलिस की सलाह के अनुसार ही चलने का संकेत दिया.
Also Read: काल बन दौड़ी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 6 कांवरियों की गई जान, दो दर्जन से ज्यादा घायल