Joharlive Team

रांची | मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कोरोना योद्धा डॉ रितिका और डॉ निशांत पाठक को उनकी शादी की वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में आप जैसे योद्धाओं की लगन और परिश्रम कोरोना मरीजों को साहस और जीवनदान दे रहा है। सभी कोरोना योद्धाओं को मेरी ओर से सहृदय आभार।

  • रिम्स में कर रहे कोरोना मरीजों का इलाज

मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि दोनों चिकित्सक दंपत्ति की आज शादी की वर्षगांठ है और दोनों पूरे लगन से रिम्स में कोरोना मरीजों के ईलाज में जुटे हैं।

  • सहयोग से ही हम कोरोना वायरस और अफवाहों से लड़ सकते हैं

मुख्यमंत्री ने उपायुक्त रामगढ़ को मुरुडीह गांव में रहने वाले सामूहिक बहिष्कार से पीड़ित एक परिवार की मदद करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। महामारी में सामाजिक सहयोग से ही हम कोरोना वायरस और अफवाहों से लड़ सकते हैं। आपस में दूरी बनायें, मगर दिलों को जोड़े रखें।

  • कोरोना के डर से एक परिवार का सामूहिक बहिष्कार

मुख्यमंत्री को वीडियो साझा कर दिखाया गया कि रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र स्थित मुरुडीह गांव में एक परिवार का सामुहिक बहिष्कार कर दिया गया। जिससे परिवार के लोग भूखे जीने को विवश हैं।

Share.
Exit mobile version