जामताड़ा : दुमका लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में सुनील सोरेन का नाम सामने आते ही पूरे क्षेत्र में हलचल का माहौल है. शनिवार देर शाम को जामताड़ा पहुंचे दुमका सांसद सुनील सोरेन का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण सहाय और आजसू जिला अध्यक्ष राजेश महतो के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और इस मौके पर जमकर आतिशबाजी भी की गई.
पत्रकारों से मुखातिब सुनील सोरेन ने कहा कि मैं भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बाबूलाल मरांडी सहित सभी का आभार व्यक्त करता हूं, उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने दोबारा मुझ पर भरोसा जताया और मुझे इस लायक समझा. प्रतिद्वंदी के बाबत पूछे जाने पर सुनील सोरेन ने कहा कि मेरी लड़ाई शिबू सोरेन के परिवार से है. उम्मीदवार कोई भी हो सकता है, पर होगा उनके परिवार का ही क्योंकि यह उनका क्षेत्र रहा है. यह परिवार आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, जिसे जनता भी देख रही है और समझ भी रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा दुमका सीट पर भारी मतों से विजयी होने जा रही है. कोई ताकत इस जीत को हार में नहीं बदल सकती है. सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है. यही वजह है कि आज पूरे देश की जनता का भरोसा नरेंद्र मोदी पर है, भाजपा पर है. उन्होंने 400 पार का जो नारा दिया है, उस नारे को हम सभी भाजपाई मिलकर सही स्थापित करके दिखाएंगे. स्वागत सभा के उपरांत उन्होंने मां चंचला के मंदिर में जाकर माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर वरिष्ठ भाजपाई राजेंद्र राउत, दुबराज मंडल, संतन मिश्रा, चंडी चरण डे, कमलेश मंडल, पिंटू महतो, मोहन शर्मा, राजेश यादव, मिट्ठू सिंह आदि सहित भाजपा, आजसू के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.