Joharlive Team
रांची। कोयला व्यवसायी अनिल गोयल ने दीपक सांवरिया के सभी आरोपों का खंडन किया हैं। एक इंटरव्यू में अनिल गोयल ने दीपक के सभी बयानों का खंडन करते हुए उसे झूठा बताया। दीपक सांवरिया ने न्यूज़ 11 भारत के इंटरव्यू में कहा था कि अनिल गोयल ने एडीजी अनुराग गुप्ता की साख का इस्तेमाल करते हुए उसपर झूठा केस किया था। दीपक ने यह भी कहा था कि अनिल गोयल और एडीजी अनुराग गुप्ता बेहद करीबी हैं, और इन दोनों के बीच अच्छे सम्बन्ध है. साथ ही एडीजी अनुराग गुप्ता और अनिल गोयल बिजनेस पार्टनर भी हैं। अनिल गोयल ने इन सरे आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि दीपक पर मैंने कभी कोई केस नहीं किया है. बल्कि मैंने उस केस में गवाही दी है जो दीपक के ऊपर मेरे मित्र त्रिलोकी सिंह ने किया था. उन्होंने कहा कि दीपक का विवाद त्रिलोकी सिंह से था. मैंने गवाही दी है, इस कारण दीपक सांवरिया मुझे फंसा रहा है. अनिल गोयल ने कहा कि एडीजी अनुराग गुप्ता से कभी न तो मुलाकात हुई है और न ही मैंने उनके नाम का कोई फायदा उठाया है. अनिल गोयल ने दीपक की बात को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि एडीजी अनुराग गुप्ता के साथ मेरा कोई बिजनेस नहीं है और न ही किसी तरह का लेनदेन है. उन्होंने कहा कि त्रिलोकि सिंह की कंपनी में मेरा कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं है. इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर के जाँच रिपोर्ट में यह साबित हो चूका है. दीपक सांवरिया ने अनिल गोयल पर बोकारो में कोयला की चोरी और धनबाद के निरसा में अवैध कोल प्लांट का भी आरोप लगाया था.जिसकी शिकायत तत्कालिन एसपी से भी की गयी थी. दीपक ने यह भी आरोप लगाया था कि अनिल गोयल अनुराग गुप्ता के नाम पर फोन पर धमकी दी थी। दीपक ने सबूत में एक वीडियो दिखाने की बात भी कही थी. जिसका जबाव देते हुए अनिल गोयल ने कहा कि मेरा कोई कारोबार बोकारो में नहीं है. मैंने दीपक को कभी धमकी दी ही नहीं है. उन्होंने कहा कि अनुराग गुप्ता ने मेरे साथ न कोई बिजनेस किया है और न ही इन्वेस्टमेंट की है. मेरे सारे बिजनेस सरकार की नजर में है और मैं ITR फाइल करता हूँ. अनिल गोयल ने कहा कि दरअसल दीपक गबन के केस में गवाही नहीं देने के लिए मुझपर दबाव बना रहा था। मैंने उसकी बात नहीं मणि लिहाज़ा झूठी ख़बरें फैलाकर वो मेरी छवि ख़राब कर रहा है. अनिल गोयल ने यह भी कहा कि दीपक सांवरिया मुझपर लगाए सारे आरोप साबित नहीं कर पाया तो मैं उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई करूँगा।