रांची : रांची में दुर्गा पूजा घूमने के दौरान रोहित तिर्की हत्याकांड के दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें विकास नगर, पिस्का मोड़ निवासी मंतोष कुमार उर्फ मंटू (25 वर्ष), पिता सुरेश कुमार चौधरी और विकास नगर का ही आयुष राज उर्फ अंकित कुमार (24 वर्ष), पिता प्रेम कुमार, 138 एसबीआई रोड शामिल हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
क्या है मामला
बता दें कि दुर्गा पूजा के दौरान 11-12 अक्टूबर की आधी रात रांची के न्यू मार्केट चौक के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई मारपीट में रोहित तिर्की गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रिम्स में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान ही रोहित तिर्की की मौत हो गई थी. इस संबंध में मृतक के भाई मोहित तिर्की द्वारा दिए गए बयान पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. घटना के बाद पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक छापामारी दल का गठन किया था.
आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
डीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी मदद और अनुसंधान के आधार पर पंडरा ओपी थाना क्षेत्र के विकास नगर, पिस्का मोड़ में छापेमारी की. इसमें दो आरोपी मंतोष कुमार उर्फ मंटू (25 वर्ष) और आयुष राज उर्फ अंकित कुमार (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी पंडरा ओपी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. छापेमारी दल में पु.नि. सह-थाना प्रभारी, कोतवाली थाना, रांची, पु.अ.नि. अनिल कुमार, पु.अ.नि. नागेश्वर साव, पु.अ.नि. अमित कुमार, पु.अ.नि. ऋषिकांत कोतवाली थाना, रांची शामिल थे.
Also Read: सदर अस्पताल में एंटीबॉडी जांच के लिए किट की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत